08 October 2012

वास्तु (Vaastu) उपाय


माल बिकता नहीं हो तो :-


दुकान है माल पड़ा रहता है | बिकता भी नहीं , पड़ा रहता है तो जो माल पड़ा रहता है , उसे दुकान में उत्तर और पश्चिम दिशा के बीच वायव्य कोण पड़ता है उधर रख दो | तो वायव्य दिशा याने वायु भगवान् की दिशा है , तो माल वायु वेग से बिकेगा |

दुकान पे मन नहीं लगता हो तो :-


दुकान पे कई लोगो का मन नहीं लगता या मजा नहीं आता ....कई बार कुछ ग्राहिकीनहीं होती तो भी मन नहीं लगता या कई बार इससे ही मन उचाट रहता है …. दुकान पर मन नहीं लगता होतो दुकान के मुख्य द्वार पर गणपतिजी की तस्वीर लगायी जाये और थोडासा कपूर जला कर घुमा दें | जहाँ से ग्राहक आते है उधर और दुकान मेंशांत बैठ के थोड़ा गुरु मंत्र का जप करे | तो अपने आप मन भी लगता है और कोई दोष हो तो वो भी नष्ट हो जाते है |

धन में बरकत

तिजोरी का दरवाज़ा उत्तर की तरफ हो तो पैसों की बरकत होगी ।
दुकान में cash-box अगर उत्तर दिशा में खुलता हुआ हो तो उत्तर दिशा के मालिक कुबेर भंडारी की नजर पड़ने से धन की बरकत रहती है ।

घर के फालतू सामान!

अपने घर के छत पर फालतू सामान नहीं रखना चाहिए| इससे भार बढ़ता है कर्जे का, टेंशन का| फालतू सामान घर के नैर्रुत्य (पश्चिम - दक्षिण) कोण में रखना चाहिए|

दीपक की दिशा

दीपक अपने से दक्षिण दिशा की तरफ रखने से प्राण हानि होती है ।
दीपक अपने से नैऋत्य दिशा की तरफ रखने से विस्मृति कारक उर्जा बनती है ।
दीपक अपने से पश्चिम दिशा की तरफ रखने से शांतिदायक होता है ।
दीपक अपने से वायव्य दिशा की तरफ रखने से सम्पत्तिनाशक होता है ।
दीपक अपने से उत्तर दिशा की तरफ रखने से स्वास्थ्य व धन प्रदायक होता है ।
दीपक अपने से ईशान कोण दिशा की तरफ रखने से कल्याणकारक होता है ।

दिवाली के दिनों में

दिवाली (13th Nov' 2012)के दिनों में घर के पहले द्वार पर चावल का आटा और हल्दी का मिश्रण करके स्वस्तिक अथवा ॐ लगा देना, ताकि गृह दोष दूर हों और लक्ष्मी की स्थिति हो ।

बरकत व झगड़े शांत करने के लिए

घर में बरकत नहीं है तो खड़ा नमक व २-३ साबुत हल्दी एक कटोरी में रख दो । घर के झगड़े शांत होंगे व बरकत आएगी।
पति-पत्नी के झगड़े या अनबन

पति-पत्नी में झगड़े होते हों, तलाक को नौबत आ जाए अथवा पति-पत्नी में मन नहीं बनता है तो पति अपने सिर के नीचे सिन्दूर रख के सो जाए और पत्नी अपने सिर के नीचे कपूर रख के सो जाए । सुबह उठे तो कपूर की आरती कर डालें और पति सिन्दूर घर में फ़ेंक दें, तो पति-पत्नी का स्वभाव अच्छा हो जायेगा ।

लक्ष्मी की बरकत के लिए

  • ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने से, गंगा जल रखने से या भगवान की मूर्ति रखने से घर में लक्ष्मी की बरकत होती है ।
  • घर के आँगन में बेल का पौधा लगाने से.....वो घर पाप नाशक व यशस्वी होता है । अगर उत्तर-पश्चिम में है तो यश बढेगा, उत्तर-दक्षिण में हो तो सुख-शांति बढेगा और बीच में है तो मधुर जीवन होगा l रविवार और द्वादश को बेल के पौधे की परिक्रमा करें तो बड़े-बड़े ब्रह्महत्या जैसे पाप ठीक हो जाते हैं।
  • घर में पीपल का पेड़ ठीक नहीं ....लेकिन खेत-खली में पश्चिम की तरफ पीपल का पेड़ बड़ा सम्पत्तिकारक है।
  • अमावस्या, शुक्रवार व रविवार छोड़कर आंवले का रस रगड़ के स्नान करने से भी लक्ष्मी स्थायी होती है ....ऐसा पद्म पुराण में आता है ।
  • गौझरण (गौ मूत्र) से शरीर को रगड़ के स्नान करने से पाप नाशक उर्जा पैदा होती है ।
  • गाय के दूध की दही .....वो रगड़ के थोड़ी देर "लक्ष्मी नारायण....लक्ष्मी नारायण" जप करें तो घर में लक्ष्मी स्थिर होती है ।

अशांति मिटाने के लिए

गाय के गोबर के कंडे लें, उसके ऊपर घी में भीगे हुए चावल डालकर जलाएं घर में शांति आएगी व वास्तु दोष दूर होंगे 

वास्तु के नियम


घर की छत धरती से सवा दस फुट की ऊँचाई पर होनी चाहिए l
घर के बड़े को दक्षिण-पश्चिम में रहना चाहिए l

धरती कैसी होनी चाहिए..... पश्चिम में ऊँची हो, पूर्व में ढली हो, दक्षिण में ऊँची हो और उत्तर में ढली हो  उस धरती पे कुछ भी करेगा मकान, धंधा ........सब टनाटन, छनाछन होगा 

No comments: