अक्सर हम बिना सोचे समझे घर के मंदिर में बहुत ढेर सारी मूर्तियां रख लेते है. जो कि शास्त्रों के हिसाब से वर्जित है.सभी के घरों में भगवान के लिए भी यथाशक्ति अलग घर या मंदिर अवश्य होता है. मंदिर में अपने इष्ट देव की मूर्ति, तस्वीर, पूजा का अन्य सामान रखा जाता है.
घर के मंदिर में कौन से भगवान की कितनी प्रतिमाएं रखनी चाहिए? उनकी संख्या कितनी होनी चाहिये इस संबंध में शास्त्रों में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
१. गणेश जी -
घर के मंदिर में श्रीगणेश की 3 प्रतिमाएं नहीं होना चाहिए. गणपति की मूर्ति होना जरूरी है लेकिन इनकी मूर्तियों की संख्या 3 नहीं होना चाहिए. गणेशजी की मूर्तियों की संख्या 3 अशुभ मानी जाती है.
२. शिवलिंग -
२. शिवलिंग -
मंदिर में दो शिवलिंग नहीं होना चाहिए तथा शिवलिंग अंगूठे के आकार का होना चाहिए. घर के मंदिर में एक ही शिवलिंग रखना श्रेष्ठ फल देता है. एक से अधिक शिवलिंग रखना शास्त्रों के अनुसार वर्जित है.
३. देवी जी -
३. देवी जी -
किसी भी देवी या माताजी की 3 प्रतिमाएं नहीं रखें. इनकी संख्या भी 3 नहीं होना चाहिए.
No comments:
Post a Comment