आज से 150 साल पहले तक भारत के जादातर घर चूने से बनते थे नही तो मिटटी से। परन्तु पिछले हजारो साल में चूना बनाने की जो तकनीक विकसित हुई अंग्रेजो ने उसे ban किया और एक कानून बना दिया गया के चूने का काम करना अवैध है एवं सिमेन्ट से घर बनाना वैध |इसका कारण यह था की अंग्रेजो को अंपने देश का सिमेन्ट बिकवाना था और चूने के उद्योग को नष्ट करना था ।
भारत मे पहले चूना बनाने के छोटे-छोटे केंद्र होते थे , लगभग हर गाँव में एक । सिमेन्ट बनाने की जो तकनीक है वो इतना जटिल है के कोइ गाँव में नही बन सकता, इसके लिए बहुत ऊर्जा चाहिए किन्तु वहीं चूना बनाने के लिए कुछ नही चाहिए।
सिमेन्ट बनाने के लिए बिजली चाहिए , बिजली के लिए कोयला निकलना है , कोयले के साथ जल भी चाहिए , जल हमको खेती और पीने के लिए चाहिए लेकिन वो कहते है पहले बिजली के लिए चाहिए, पानी एकत्र करने के लिए नदी में बांध देना चाहिए, और यदि कहीं बांध टूट जाये तो बाढ़ ही बाढ़ ।
इससे अच्छा तो भारत की तकनीक है जिसमे चूना पत्थर, दूध और एक बैल चाहिए मात्र ।
इससे अच्छा तो भारत की तकनीक है जिसमे चूना पत्थर, दूध और एक बैल चाहिए मात्र ।
No comments:
Post a Comment