04 October 2012

क्या आप को पता है सिमेन्ट की अधिकतम आयु मात्र 100 साल है ?

Photo: निचे लिंक पे जाके सुने नही तो लेख पड़े -----
http://www.youtube.com/watch?v=f0jRLlQvCBk

क्या आप को पता है सिमेन्ट की अधिकतम आयु मात्र 100 साल है ? कुछ वैज्ञानिकों का कहना है अगर 'cracks' को आधार बनाया जाये तो सिमेन्ट की आयु 5 साल भी नही है | भारत के सारे पुराने किले चूना पत्थर से बने हैं एवं चूने की नुन्यतम आयु 500 साल है और अधिकतम 2000 से 2500 साल । चूना एवं सिमेन्ट का 'raw material ' एक ही है।

आज से 150 साल पहले तक भारत के जादातर घर चूने से बनते थे नही तो मिटटी से। परन्तु पिछले हजारो साल में चूना बनाने की जो तकनीक विकसित हुई अंग्रेजो ने उसे ban किया और एक कानून बना दिया गया के चूने का काम करना अवैध है एवं सिमेन्ट से घर बनाना वैध |इसका कारण यह था की अंग्रेजो को अंपने देश का सिमेन्ट बिकवाना था और चूने के उद्योग को नष्ट करना था ।

भारत मे पहले चूना बनाने के छोटे-छोटे केंद्र होते थे , लगभग हर गाँव में एक । सिमेन्ट बनाने की जो तकनीक है वो इतना जटिल है के कोइ गाँव में नही बन सकता, इसके लिए बहुत ऊर्जा चाहिए किन्तु वहीं चूना बनाने के लिए कुछ नही चाहिए।
सिमेन्ट बनाने के लिए बिजली चाहिए , बिजली के लिए कोयला निकलना है , कोयले के साथ जल भी चाहिए , जल हमको खेती और पीने के लिए चाहिए लेकिन वो कहते है पहले बिजली के लिए चाहिए, पानी एकत्र करने के लिए नदी में बांध देना चाहिए, और यदि कहीं बांध टूट जाये तो बाढ़ ही बाढ़ ।

इससे अच्छा तो भारत की तकनीक है जिसमे चूना पत्थर, दूध और एक बैल चाहिए मात्र ।

क्या आप को पता है सिमेन्ट की अधिकतम आयु मात्र 100 साल है ? कुछ वैज्ञानिकों का कहना है अगर 'cracks' को आधार बनाया जाये तो सिमेन्ट की आयु 5 साल भी नही है | भारत के सारे पुराने किले चूना पत्थर से बने हैं एवं चूने की नुन्यतम आयु 500 साल है और अधिकतम 2000 से 2500 साल । चूना एवं सिमेन्ट का 'raw material ' एक ही है।

आज से 150 साल पहले तक भारत के जादातर घर चूने से बनते थे नही तो मिटटी से। परन्तु पिछले हजारो साल में चूना बनाने की जो तकनीक विकसित हुई अंग्रेजो ने उसे ban किया और एक कानून बना दिया गया के चूने का काम करना अवैध है एवं सिमेन्ट से घर बनाना वैध |इसका कारण यह था की अंग्रेजो को अंपने देश का सिमेन्ट बिकवाना था और चूने के उद्योग को नष्ट करना था ।

भारत मे पहले चूना बनाने के छोटे-छोटे केंद्र होते थे , लगभग हर गाँव में एक । सिमेन्ट बनाने की जो तकनीक है वो इतना जटिल है के कोइ गाँव में नही बन सकता, इसके लिए बहुत ऊर्जा चाहिए किन्तु वहीं चूना बनाने के लिए कुछ नही चाहिए।



सिमेन्ट बनाने के लिए बिजली चाहिए , बिजली के लिए कोयला निकलना है , कोयले के साथ जल भी चाहिए , जल हमको खेती और पीने के लिए चाहिए लेकिन वो कहते है पहले बिजली के लिए चाहिए, पानी एकत्र करने के लिए नदी में बांध देना चाहिए, और यदि कहीं बांध टूट जाये तो बाढ़ ही बाढ़ ।

इससे अच्छा तो भारत की तकनीक है जिसमे चूना पत्थर, दूध और एक बैल चाहिए मात्र ।

No comments: