01 July 2013

!!! पुराणों के अनुसार शिवजी की आराधना !!!


पुराणों के अनुसार शिवजी की आराधना से मनुष्य की सारी मनोकामना पूरी होती है। शिवलिंग पर मात्र जल चढ़ाने से भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं। 12ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करने वाला प्राणी सबसे खुशनसीब है।

शिवपुराण कथा में बारह ज्योतिर्लिंग के वर्णन की महिमा बताई गई है। इन सभी का दर्शन हर कोई नहीं कर सकता। सिर्फ किस्मत वाले लोग ही देश भर में स्थित इन ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर पाते हैं।


पौराणिक ग्रंथो के अनुसार भगवान शिव के उपासना स्थल, 12 ज्योतिर्लिंग निम्नलिखित है :

  1. श्री सोमनाथ काठियावाड़ (गुजरात) में विराजमान है। 
  2. श्रीशैल पर्वत आन्ध्र प्रदेश प्रांत के कृष्णा जिले श्रीमल्लिकार्जुन विराजमान हैं। 
  3. श्री महाकालेश्वर मालवा क्षेत्र (मध्यप्रदेश) में क्षिप्रा नदी के तटपर उज्जैन नगर में विराजमान है। 
  4. मालवा क्षेत्र में ही ॐकारेश्वर स्थान नर्मदा नदी के तट पर है। उज्जैन के पास ॐकारेश्वर और अमलेश्वर के दो पृथक-पृथक लिङ्ग हैं, परन्तु ये एक ही लिङ्ग के दो स्वरूप हैं। 
  5. आन्ध्र प्रदेश के हैदराबाद नगर के परली ग्राम के निकट श्रीवैद्यनाथ ज्योतिर्लिङ्ग है। 
  6. श्रीभीमशङ्कर का स्थान मुंबई से पूर्व और पूना से उत्तर भीमा नदी के किनारे सह्मपर्वत पर है 
  7. श्रीरामेश्वर तीर्थ तमिलनाडु प्रांत के रामनद जिले में है।
  8. नागेश्वर ज्योतिर्लिङ्ग बड़ौदा क्षेत्रांतर्गत है 
  9. काशी के श्रीविश्वनाथजी हैं। 
  10. श्री त्र्यम्बकेश्वर ज्योतिर्लिङ्ग महाराष्ट्र प्रांत के नासिक जिले में है. 
  11. श्री केदारनाथ हिमालय के केदार नामक श्रृङ्गपर स्थित हैं 
  12. श्रीघुश्मेश्वर को घुसृणेश्वर या घृष्णेश्वर भी कहते हैं। इनका स्थान दौलताबाद स्टेशन से बारह मील दूर बेरूल गांव के पास है।


शिव के 12 ज्योतिर्लिंग

1. सोमनाथ


  - यह शिवलिंग गुजरात के काठियावाड़ में स्थापित है।

2. श्री शैल मल्लिकार्जुन - 


तस्वीरों में करें 12 ज्योतिर्लिग के दर्शन

मद्रास में कृष्णा नदी के किनारे पर्वत पर स्थातिप है श्री शैल मल्लिकार्जुन शिवलिंग।

3. महाकाल 



 उज्जैन के अवंति नगर में स्थापित महाकालेश्वर शिवलिंग, जहां शिवजी ने दैत्यों का नाश किया था। 

4. ओंकारेश्वर



 ममलेश्वर मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थल ओंकारेश्वर में नर्मदा तट पर पर्वतराज विंध्य की कठोर तपस्या से खुश होकर वरदाने देने हुए यहां प्रकट हुए थे शिवजी। जहां ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थापित हो गया। 

5. नागेश्वर



गुजरात के द्वारकाधाम के निकट स्थापित नागेश्वर ज्योतिर्लिंग। 


6. बैजनाथ

 
बिहार के बैद्यनाथ धाम में स्थापित शिवलिंग। 


7. भीमशंकर

 
महाराष्ट्र की भीमा नदी के किनारे स्थापित भीमशंकर ज्योतिर्लिंग। 


8. त्र्यंम्बकेश्वर


तस्वीरों में करें 12 ज्योतिर्लिग के दर्शन 

नासिक (महाराष्ट्र) से 25 किलोमीटर दूर त्र्यंम्बकेश्वर में स्थापित ज्योतिर्लिंग। 


9. घुमेश्वर


महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एलोरा गुफा के समीप वेसल गांव में स्थापित घुमेश्वर ज्योतिर्लिंग। 

10. केदारनाथ 

तस्वीरों में करें 12 ज्योतिर्लिग के दर्शन

हिमालय का दुर्गम केदारनाथ ज्योतिर्लिंग। हरिद्वार से 150 पर मिल दूरी पर स्थित है। 

11. विश्वनाथ



बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग।

12. रामेश्वरम्‌
त्रिचनापल्ली (मद्रास) 


तस्वीरों में करें 12 ज्योतिर्लिग के दर्शन

समुद्र तट पर भगवान श्रीराम द्वारा स्थापित रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग।






No comments: