13 June 2013

!!! ऋण से मुक्ति के उपाय !!!

ऋण से मुक्ति पाने के लिए :-

अनेक बार व्यक्ति को किसी से ऋण लेना पड़ता है l और जिस दिन कर्जा लिया जाता है l उसी दिन से सवार हो जाती है l उसे चुकाने की चिंता l उधोगपति और व्यापारी तो सामान्य रूप से ऋण लेते और चुकाते ही रहते है l परन्तु जब सामान्य गृहस्थ कर्ज के चक्कर मे एक बार फस जाता है l तब वर्षो तक उससे मुक्त होने के प्रयासों मे ही उलझा रहता है l प्राय: लड़की की शादी, मकान बनाने अथवा किसी भयकर दुर्घटना अथवा जटिल बीमारी के निदान के लिए ऋण लिया जाता है l ऋण लेते समय तो प्राय: शीघ्र ही उसे चुकाने का वायदा कर दिया जाता है l परन्तु प्राय: मूलधन का चुकाना तो दूर, समय पर ब्याज भी आसानी से नहीं निकल पाता l इस अवस्था से मुक्ति पाने के लिए तीन उपाए इस अध्याय मे दिए जा रहे है , आप ऋण की मात्रा और अपनी सामर्थ्ये के अनुसार उनमे से किन्ही एक अथवा दो का प्रयोग इस समस्या के समाधान के लिए करे l यदि आपकी नीयत साफ़ है तो भगवान की कृपा से आप शीघ्र ही ऋणमुक्त हो जायेंगे l इसके साथ ही दिए गए ऋण और लगभग डूब चुके धन को प्रयाप्त करने के दो उपाए भी इस अध्याय मे संगृहीत किये गए है l

कुछ प्रभाव टोटके और कार्य :-

1. घर, दुकान, अथवा कार्यालय मे गाये के आगे खड़े होकर वंशी बजाते हुए भगवान का चित्र रखने पर कर्जा नहीं चडता और धन डूबने की सम्भावना भी कम ही रहती है l

2. भगवान शिव पर नित्य प्रात: जल चड़ने, प्रय्तेक सोमवार को दीपक जलाने और प्रदोष का व्रत करने से ऋण से शीघ्र मुक्ति मिल जाती है l

3. यदि गृह ख़राब होने के कारण आर्थिक तंगी है और कर्ज नहीं चुका पा रहा तो उस गृह की शांति के लिए प्रयास अवश्य करें l

No comments: