13 June 2013


सुबह बोलें 5 हनुमान मंत्र... आनन-फानन में बनेंगे काम






रुद्रावतार श्री हनुमान को बजरंगबली भी कहा जाता है। उनका यह नाम मात्र उऩके वज्र के समान बलवान शरीर या अनेक शक्तियों के स्वामी होने के कारण ही नहीं बल्कि हनुमान के प्रति आस्था और भक्ति का वह प्रभाव भी है जो भक्तों को तन, मन और धन के संकटों से मुक्त करती हैं। हर मानव का जीवन भी सुख-दुःख के उतार-चढ़ावो से भरा-पूरा होता है, इसलिए हर इंसान सुखों की चाहत और दुःखों से निजात के लिए देव स्मरण करता है। संकट, मुसीबतों और दुःखों से बचने के लिए फेराई जाने वाली भक्ति की इस देव माला के अनमोल रत्न हैं- महाबली हनुमान। जिनके स्मरण के लिए यहां बताए जा रहे हैं कुछ अचूक मंत्र। प्रत्येक सुबह, खासतौर पर शनिवार के दिन श्री हनुमान की उपासना में इन मंत्रो का जप और भी असरकारक होता है। शास्त्रों में हनुमान भक्ति ग्रहदोष शांति खासतौर पर शनिदशा के बुरे प्रभाव से बचने के लिए बहुत ही शुभ और प्रभावी मानी गई है। इसलिए जानें महाबली हनुमान के इन मंत्रों और श्री हनुमान पूजा की सरल विधि-


शनिवार के दिन सुबह स्नान के बाद घर के देवालय या हनुमान मंदिर में श्री हनुमान की प्रतिमा पर सुगंधित तेल सिंदूर चढ़ाकर गंध, अक्षत, लाल फूल, नारियल अर्पित कर गुग्गल धूप लगाने के बाद लाल आसन पर बैठें और इन हनुमान मंत्रों का जप संकटमोचन की कामना से करें व अंत में आरती करें-


- ऊँ रक्षोविध्यंसकाराय नमः


- ऊँ वज्रकायाय नमः


- ऊँ सर्वरोगहराय नमः


- ऊँ बलसिद्धिकराय नमः

- ऊँ महावीराय नमः


No comments: