11 December 2012

!!! सेहत के लिए फायदेमंद 'अमरूद' !!!


अमरूद खाने में जितने स्वादिष्ट लगते हैं. उससे कहीं ज्यादा ये सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. सर्दी के मौसम में मिलने वाला ये फल सेहत के लिए किसी खजाने से कम नहीं है.


अमरूद खाने के फायदे

- अगर आप कब्ज की समस्या
से परेशान हैं, तो अमरूद जरूर खाएं. ये फल कब्ज की समस्या को ठीक करने में कारगर साबित होता है.
- अमरूद फेफड़ों को स्वस्थ रखता है.
- ये दमा के रोगियों को फायदा पहुंचाता है.
- ये खून के बहाव को ठीक रखता है. जिससे हृदय स्वस्थ रहता है.
- अगर किसी को भांग का नशा चढ़ गया है, तो अमरूद खाएं. अमरूद खाने से नशा जल्द उतर जाएगा.
- भोजन करने के बाद अगर ये फल खाया जाए, तो भोजन में मौजूद सारे तत्व असानी से डाइजेस्ट हो जाते हैं.
-अगर आपके दांतों में दर्द रहता है, तो अमरूद के पत्ते चबाएं.

- इस फल को खाने से हाई ब्लड प्रेशर सामान्य हो जाता है.
- इसमें कैल्शियम भी अच्छी मात्रा में मौजूद होता है, जो कि हमारे शरीर की हड्डियों और दांतों को स्वस्थ रखता है.
- जिन व्यक्तियों के नाक-कान से खून आता हो, उन्हें भी इस फल का सेवन करना चाहिए.

अमरूद खाने के फायदों के बारे में जानकर आज से ही आप इस फल का सेवन करना शुरू कर दें. सर्दी के मौसम में अमरूद आपको असानी से बाजार में मिल जाते हैं और ये ज्यादा महंगे भी नहीं होते हैं.


No comments: