30 September 2012

ॐ जय गौ माता , मईया जय गौ माता



ॐ जय गौ माता , मईया जय गौ माता

निसिदिन तुमको ध्याता , हरी शिवजी धाता

ॐ जय गौ माता , मईया जय गौ माता


मंथन समुद्र को कीन्हो , तब प्रकटे मईया

त्रिषि मंडल को लीन्हो , कामधेनु गैया

ॐ जय गौ माता , मईया जय गौ माता

कोटि तेतीश देवता , रोम रोम बसे

पन्च गव्य जो लेता , जन्मो के पाप कटे

ॐ जय गौ माता , मईया जय गौ माता

सर्वोषधि भंडारी , तू ही हे मेया

घर भी कहे उसी को , जिस आगन मईया

ॐ जय गौ माता , मईया जय गौ माता

संकट उनके हरती , पार बेत्ररी करे

तेरी पूछ करे जो , भव से सागर तारे

ॐ जय गौ माता , मईया जय गौ माता

तेरे खुर की धूलि माथे पे जो लगे

तीर्थ स्थान को फल हो , पद - पद विजय मिले

ॐ जय गौ माता , मईया जय गौ माता

कृष्ण बसे माँ तुझमे , तुमको जो धियावे

मन इख्छा हो पूरी , मानव तन पावे

ॐ जय गौ माता , मईया जय गौ माता

गौ माता की आरती , प्रीत से जो गावे

कह गोपाल में सर्रण हू , महिमा नित पावे

ॐ जय गौ माता , मईया जय गौ माता

No comments: