श्रावण मास में मंत्रों के जपने से भोले भंडारी शिव जी की कृपा शीघ्र प्राप्त होती है। मनोकामना पूर्ति, जीवन में सफलता-सुख-शांति और सिद्धी के लिए इनका अवश्य पाठ करना चाहिए। प्रस्तुत है शिव के सरल मंत्र जिनका प्रतिदिन रुद्राक्ष की माला से जप करना चाहिए।
शिव के सरल मंत्र
* ॐ नमः शिवाय ।
* प्रौं ह्रीं ठः ।
* ऊर्ध्व भू फट् ।
* इं क्षं मं औं अं ।
* नमो नीलकण्ठाय ।
* ॐ पार्वतीपतये नमः ।
* ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय ।
* ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा ।
No comments:
Post a Comment