हिन्दू धर्मं के पवित्र ग्रन्थ जैसे रामायण
और महाभारत में विमानों का वर्णन
मिलता है ! कई हिन्दू विरोधी इस तथ्य भले
ही हास्यात्मक बनाये पर सत्य ये है
क़ि विमान शास्त्र में बहुत ही गूढ़ रहष्य छिपा है ये तो NASA वैज्ञानिक ही जानते है जिन्होंने MYSORE , कर्नाटक से विमान शास्त्र का वर्णन लिया है और उस
पर अनुसंधान कर रहे है ! महर्षि भरद्वाज द्वारा लिखा गया विमनाशास्त्र में "शकुन विमान " का वर्णन मिलता है !
जिसको श्री G.R.JOSYER ने 1979 में विस्तृत रूप से बताया और वर्णन भी किया जिसका फोटो निचे है !
श्री G. R JOSYER जो की Director of the International Academy of Sanskrit Investigation , Mysore थे !
उनका एक संग्राहलय है ! निचे लिंक पर देखें
इनके और कई भारतीय वैज्ञानिकों के
अनुसंधान को D. Hatcher Childress
द्वारा प्रकाशित किये गए ! ये एक अमेरिकन
प्रकाशक और लेखक है जिन्होंने विमान
शास्त्र के ऊपर लिखे गए लेख और
अनुशंधान को प्रकाशित किया है !
इन्टरनेट पर उनकी links भी मौजूद है जिसमे
भारतीय बैज्ञानिकों द्वारा किये गए
अनुसंधान का वर्णन दिया है !
जिसका स्त्रोत source: Technology of
the Gods - The Incredible
Sciences of the Ancients नामक
किताब से लिया है !
मित्रों , एक बात गौर करने की है कि हमारे
शास्त्र, रामायण और महाभारत अभी भी कई
ऐसे रहष्य छिपे हुए है जिनको हम पहचान
नहीं पा रहे है ! और दुसरे लोग इसे पहचान
कर इसका उपयोग भी कर रहे है ये बात
किसी से छिपी नहीं और facebook के
माध्यम से भी हमने कई मित्रों प्रयासों से
अपने धर्मं कि वैज्ञानिकता को जाना है !
शास्त्र, रामायण और महाभारत अभी भी कई
ऐसे रहष्य छिपे हुए है जिनको हम पहचान
नहीं पा रहे है ! और दुसरे लोग इसे पहचान
कर इसका उपयोग भी कर रहे है ये बात
किसी से छिपी नहीं और facebook के
माध्यम से भी हमने कई मित्रों प्रयासों से
अपने धर्मं कि वैज्ञानिकता को जाना है !
मै आगे इसकी और जानकारी देता रहूँगा !
उम्मीद है आप इसे अपने लोगों तक जरूर
पहुंचाएंगे !
उम्मीद है आप इसे अपने लोगों तक जरूर
पहुंचाएंगे !
जयतु संस्कृतं ! जयतु भारतं
चाणक्य का अखंड भारत
Viman shashtra………
Sabut Mahabharat ka
No comments:
Post a Comment