कुछ सावधानियां बरते तो हिडेन कैमरा का शिकार होने से बच सकते हैं।हिडेन कैमरा के छिपे होने की कुछ खास जगह
एक दोस्त ने मुझे कहा हमारे कालेज की एक लड़की का वीडियो यूट्यूब में पड़ा हुआ है वीडियो में वह एक ट्रायल रूम में कपड़े बदल रहीं थी, इस तरह की खबरें आज कल आए दिन टीवी और अखबारों की सुर्खियां बनी रहती हैं। लेकिन अगर हम किसी होटल या फिर अनजान कमरे में जाने से पहले कुछ सावधानियां बरते तो हिडेन कैमरा का शिकार होने से बच सकते हैं। हिडेन कैमरा के छिपे होने की कुछ खास जगह कमरे में रखा हुआ फूलों का गमला फोटो फ्रेम बीच में लगा हुआ पंखा बाथरूम शॉवर जब भी आप कपड़े चेंज करने के लिए किसी शोरूम के ट्रायल रूम में जाएं तो सबसे पहले ऊपर की ओंर दिए गए कोनों और शीशे को चेक कर लें, ट्रायल रूम में हो सकता है शीशे के पीछे हिडेन कैमरा लगा हो, शीशे में हिडेन कैमरा चेक करने के लिए, सबसे पहले शीशे में एक उंगली रखें अगर शीशे में रखी गई उंगली और शीशे में दिख रही उंगली के बीच में गैप रहता है तो मतलब ये ओरीजनल शीशा है, लेकिन अगर शीशे में रखी गई उंगली के बीच में कोई गैप नहीं रहता है और वे जुड़ी रहती हैं तो मतलब शीशे के पीछे सब कुछ दिख रहा है और हो सकता है वहां पर कैमरा लगा हो जो सब रिकार्ड कर रहा हो। रूम में अगर कोई आवाज आ रही है तो उसे ध्यान से सुनें क्योंकि कुछ हिडेन कैमरे मोशन सेंसिटिव होतें हैं जो अपने आप ऑन हो जाते हैं। रूम में जब भी जाएं एक बार सभी लाइटें बंद करके पूरे रूम का मुआयना करें लें कि कही कोई रेड लाइट या फिर ग्रीन लाइट तो नहीं जल रहीं है। अगर आपके मन में हिडेन कैमरा होने का शक हो बाजार में आरएफ सिंग्नल डिटेक्टर या फिर बग डिटेक्टर ले खरीद लें, ये डिवाइस रूम में हिडेन कैमरा होने पर आपको सर्तक कर देंगी। जागो जगाओ भारत बचाओ ! जयहिंद
Rajesh Agrawal
No comments:
Post a Comment