05 December 2012

!!! ये हैं हर तरह की हेयरप्रॉब्लम्स का पक्का इलाज !!!


बाल झडऩा, कमजोर होना, डेंड्रफ व दो मुंहे होना आदि समस्याएं किसी को भी हो सकती हैं। हेयरप्रॉब्लम्स का मुख्यकारण स्ट्रेसफुल लाइफ और पोषकतत्वों की कमी होती ैहै। आजकल लोगों पर काम का इतना है ऐसे में वे बालों पर ध्यान ही नहीं दे पाते हैं। अगर आपको बालों से संबंधित कोई भी परेशानी है तो यहां हम बालों की खूबसूरती को बढ़ाने और लंबे समय तक हेल्दी रखने के कुछ बहुत ही आसान और कारगर उपाय बता रहे हैं, जो प्रयोग करने पर यकीनन आपको बेहद पसंद आएंगे...


प्रयोग: 1
दो चम्मच त्रिफला पाउडर 2 कप पानी में डालकर अच्छी तरह उबालें। फिर इसे छानकर ठंडा कर लें। इस पानी को 2-3 बार बालों में डालें तथा 5 मिनट बाद शैंपू कर लें। बाल चमकदार व मुलायम बनेंगे। डेंड्रफ होने पर त्रिफला के स्थान पर नीम की पत्तियों का पाउडर लें इसी विधि से ही प्रयोग करें। डेंड्रफ की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगेगी।

प्रयोग:2
आंवले का पेस्ट बालों में लगाकर 20 मिनट रखें फिर शैंपू कर दें। बालों में मजबूती आएगी। बालों में सोने के पहले तेल लगाएं। सुबह उठकर गर्म पानी में टॉवेल डुबाकर, निचोड़कर सिर पर बांधें। 5 मिनट बाद शैंपू को पानी में घोलकर बाल धो लें। तेल के पश्चात दो बार शैंपू करें। इससे आपके बाल चमकीले तथा मुलायम हो जाएँगे।

प्रयोग:3
आधा कटोरी हरी मेहंदी पावडर लें। इसमें गर्म दूध (गाय का) डालकर पतला लेप बना लें। इसी लेप में एक बड़ा चम्मच आयुर्वेदिक हेयर ऑइल डालें। इसे अच्छी तरह से मिला लें। जब यह लेप ठंडा हो जाए तब बालों की जड़ों में लगाएं। 20 मिनट छोड़कर आयुर्वेदिक शैंपू पानी में घोलकर बालों को धो लें। इस डीप कंडीशनर द्वारा आपके बालों को पोषण भी मिलेगा एवं उसमें बाउंस(लोच)भी आ जाएगा।

________________________@भारतीय संस्कृति ही सर्वश्रेष्ठ है|


No comments: